
फिल्म, Aquaman 2 और Shazam की रिलीज डेट फिर बढ़ी
हॉलीवुड की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा कर आने वाली फिल्मों में से एक बहुत प्रतीक्षित फिल्म एक्वा मैन द लास्ट किंग्डम के बारे में दोस्तों में लिखने जा रहा हूं जो कि अभी हाल में निर्माताओं द्वारा इसके रिलीज होने की तारीख को बढ़ाया गया है।
Aqua man 2 Movie Movie Details
Movie Name- Aquaman 2 ‘The Last Kingdom’
Banner Board- Warner Brothers Pictures
Aquaman 2 Cast– Jesson Momoa and Amber Heard
Aquaman 2 release date– Expected Release Date is 25, December, 2023
Director- James Wan
दरअसल या फिल्म कुछ दिनों से एक नायिका Amber Heard के कारण सोशल मीडिया पर बाई काट ट्रेंड का सामना कर रही थ।
अब इसी बीच हाल ही में एक और बड़ी खबर निकल कर आई है इस हालिया खबर के अनुसार वॉर्नर ब्रदर पिक्चर्स ने एक बार फिर से ‘एक्वा मैन और साजम’ के सीक्वल की रिलीज डेट को बढ़ा दिया है।
यह मूवी 25 दिसंबर साल 2022 में रिलीज होने वाली थी, और अब 17 मार्च 2023 को रिलीज होने की संभावना की जा रही है।
aquaman 2 trailer
इस मूवी का पहला पार्ट जब रिलीज हुआ था तब उसने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया हुआ था, और इसके पार्ट 2 के बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने की संभावना की जा रही है। और दर्शकों को इस चीज का बेसब्री से इंतजार है।
इस मूवी के सीक्वल में जेम्स मोमोस के अपने सुपर हीरो के किरदार में वापसी करने की संभावना बढ़ी है।
फिल्म निर्माताओं ने एक्वा मैन 2 की रिलीज तारीख को बढ़ाते हुए ‘Shazam क्यूरी ऑफ द गॉड्स को’ 17 मार्च 2023 को रिलीज करने का फैसला लिया है।
निर्माताओं ने फिल्मों की रिलीज डेट को बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया है कि इसी साल जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ रिलीज हो रही है।
इस ब्लॉकबस्टर मूवी के चलते ‘एक्वा मैन टू और साजम’ कि इतनी कमाई ना हो पाती डायरेक्टर को इसका काफी नुकसान हो सकता था, इसलिए डायरेक्टर्स ने मूवी के रिलीज होने की तारीख को बढ़ा दिया है।
दोस्तों इस आर्टिकल में फिलहाल इतना ही और मैं आशा करता हूं कि, हमारा यह छोटा सा आर्टिकल आपके लिए जरूर मददगार साबित रहा होगा मुझे उम्मीद है कि आप सभी के मन में जो कुछ प्रश्न उठ रहे थे, उनका जवाब मिल गया होगा।
और मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि हम अगली बार किस टॉपिक पर किस मूवी पर ब्लॉग लिखें और आपके लिए हम क्या मदद कर सकते हैं इसके बारे में बाकायदा कमेंट करे धन्यवाद।