
Krishna bhajan book in hindi
हे यशोदा नंदन, गोपाला हे दामोदर, मुरलीधरा तेरे नाम से मिले जो सुख, सब नाश हुआ तेरी लीला से जग मग ज्योति जाग हुआ
तेरे चरणों में जीवन, मेरी रूह तेरी हो तेरे भक्ति से मोक्ष, मेरी आस है तेरी हो तुम समस्त लोक के स्वामी, हम तेरे दास हैं दुःख हमारा मिटा दो, दया दृष्टि बना दो
राधे कृष्णा की जय, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं हरे कृष्णा हरे राम, राम राम हरे हरे
श्यामा तेरी आसरा बिना, कोई नहीं मेरा रे तू है तो सब कुछ है, नाम तेरा मेरा रे
जय राधे जय श्यामा, जय द्वारिका धीश जय गोपाल जय रासराज, जय गोविंद हरे
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर जय श्री कृष्णा गोविंद हरे
अधरम मधुरं वदनम मधुरं नयनं मधुरं हसितं मधुरं हृदयं मधुरं गमनं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं
मेरे मन में बसो गोविंदा, राधा कृष्णा करुणा सिंदू हरि नाम का प्रसाद लेकर, दीन दुखियों को दिल से लियो
अरे द्वार पड़ा तेरा द्वारका धीश, कृपा बनाए रखना हमारे गुण गायें गोविंदा, तुम हमेशा मुस्काए रखना
हे श्री कृष्णा, हे यशोदा नंदन, हमेशा तुम पर निर्भर रहूँगा तेरे लीला के गीत गाते हुए, तुम्हारी पूजा करूँगा
Krishna bhajan book in hindi
जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे भक्त जनों के संकट, दुःख दूर करे
गोविंद भज मत खड़ग बीना, दास तेरे चाकर का तेरे चरणों में आज हम, शरण आये हैं नाथा
हे राम, हे राम, जग में सुन्दर हैं दो नाम वन में मिला श्याम, भज मन राम नाम
अज्ञानता अंधेरा, चमका दीपक जब तेरा जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
इस जहाँ में कोई नहीं तेरा, मेरा तुझको सब तेरा तेरे नाम की धुन में, जीवन व्यर्थ नहीं मेरा
हे शिव शम्भो, शंकरा, जय गिरिजा पति दीन दयाला सदा करता चलूँ तेरे ध्यान में, सब काम हो जायेगा माला
मेरे सजन हैं उस पार, मैं उस पार का दास हूँ जब से तुम्हे देखा है
Krishna bhajan book in hindi
मेरे मन में बसते हो, राम, तुम्हीं मेरे परमात्मा जब भी तुम्हारी याद आती है, दुःख सब मिट जाते हैं हमारे
तेरी लीला निराली है, कृष्णा, तेरा मधुर स्वरूप है तेरे दर्शन के लिए, दुनिया के कोई भी संसारिक रूप है
माता रानी के दरबार में, आते हैं हम भक्त तेरे तेरे दर पर जाना है, हम तो तेरे दीवाने हैं मेरे
अधरम मधुरं वदनम मधुरं, नयनं मधुरं हसितं मधुरं हृदयं मधुरं गमनं मधुरं, मधुराधिपते रखिलं मधुरं
हे राम, तेरी जय हो, जय हनुमान जय हनुमान तुम हमारे प्रणेता हो, हम सब तुम्हारे भक्त हैं
मेरी मनचाही मुराद पूरी करने वाले, गणेशा तेरे नाम की जय जयकार करते हैं हम सब जय गणेशा
मेरी मंजिल है तू, मेरी राहत है तू, मेरा सब कुछ है तू तेरी कृपा से मैं कर सकता हूँ, सब कुछ जो नहीं कर पाता हूँ
हे श्री कृष्णा, तुम रखवाले, मेरे सभी कार्य सम्भालो तुम मेरे गुरु हो, तुम मेरे पालक हो, मेरी रक्षा करो
भजमन राम चरण सुखदाता, आदि अंत तुम्हारा तुम ज्ञान के सागर, सुख के दाता, जीवन दाता हमारा
अमर नृत्य करता शिव शंकर, तांडव नृत्य महादेव तुम ही मेरी नव चेतना, तुम ही मेरा स्वर्ग और मेरा महादेव
हे राम, तेरी कृपा से मिला हमको, संसार के सब सुख त्याग दिये हमने तेरे दर पर हम आये हैं, तेरे दीवाने हैं हमने
हे राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे, राधे तेरी चारणों में आज हम, समर्पित हैं हमारे जीवन हमारे अंत तक/