
Google Free Online Courses : नए जमाने में डिजिटल ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है, चाहे वह एजुकेशन हो या फिर विजनेस. गूगल ने भी ऐसे कई कोर्स फ्री में उपलब्ध करवाए हैं जो छात्रों को उनके भविष्य बनाने में काफ़ी हेल्पफुल साबित हो सकती है.
Google Free Courses : आज के समय में बच्चों की पढ़ाई का खर्च पैरेंट की जेब पर भारी पड़ रही है। अगर बात करें हायर एजुकेशन की तो इनकी फीस लाखों रूपये तक हैं, जिसे हर छात्र के लिए कोर्स कर पाना मुश्किल हो जाता है। अगर छात्र कैसे भी करके छात्र डिग्री ले भी लेते हैं तो उनको नौकरी मिलना किसी रेगिस्तान में पानी ढूंढन सा लगता है। ऐसे में अगर हम बात करें डिजिटल एजुकेशन की तो इसने छात्रों को भारी-भरकम फीस से तो काफी बदल तक छुटकारा दिला ही दिया है। कल तक जिस कोर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों को लाखों रुपये देने पड़ते थे वो आज डिजिटल शिक्षा ने मात्र कुछ रुपयों में उपलब्ध करा दी है।
आजकल के युवाओं में डिजिटल शिक्षा को लेकर कफी क्रेज बढ़ गया है। डिजिटल पढ़ाई की बात करें तो ये छात्रों के लिए बेहद सुविधाजनक और सरल रास्ता है। छात्र कभी भी किसी भी समय कहीं से भी आनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही गूगल के कुछ कोर्सों की बात करेंगे जिसे पूरा करने के बाद आप अपने लाइफ में अच्छी कमाई का जरिया बना सकते हैं। साथ ही यह भी बता दें कि गूगल के इन कोर्सों (Google Free Courses) के लिए कोई फीस भी नहीं देनी पड़ती है मतलब कि ये बिल्कुल फ्री हैं।
आज के आधुनिक समय में आप गूगल के माध्यम से अपने किसी भी सवाल का जवाब आसानी से जान सकते हैं। इसे हम ऐसे भी कह सकते हैं कि गूगल आज ज्ञान का बहुत बड़ा भंडार है, जिससे आप जितना चाहे उतना ज्ञान ले सकते हैं वो भी अपने टाइम के अनुसार। गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है। जो अधिकतम देश में मौजूद है और करीब-करीब उस देश की लोकल भाषा में भी उपलब्ध है। गूगल के प्लेटफार्म पर आपको कई सारे फ्री ऑनलाइन कोर्स ( Free Online Course) मिल जाएंगे। गूगल के इन कोर्स को करने के बाद छात्रों को प्रमाण पत्र भी देती है। गूगल के इन कोर्सों को आप कहीं भी आनलाइन सीख सकते हैं। साथ ही इसे अपनाकर आप मोटी कमाई भी कर सकते हैं। आइए आपको इन ऑनलाइन कोर्सों के बारे में विस्तार में बताते हैं…
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता कोर्स (Artificial Intelligence Course) :
अगर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI में इंटरेस्ट है और आप इस क्षेत्र में अपना भविष्य साकार करना चाहते हैं, तो गूगल आपके लिए फ्री में ऐसे महन्व कोर्स उपलब्ध करवा रहा है जिसके जरिए आप AI की सामान्य जानकारी सीख सकते हैं। इनमें से एक ‘AI बेसिक’ का कोर्स हैं। बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्यूचर्स में बहुत कारगर साबित होगी। इसलिए इसके बारे में सामान्य जानकारी आप इस कोर्स के जरिए सीख सकते हैं। - मशीन लर्निंग कोर्स (Machine Learning Course) :
यदि आपका मन मशीनों को समझने व उन्हें सुव्यवस्थित करने में ज्यादा लगता है तो आप गूगल की मशीन लर्निंग कोर्स अपना सकते हैं। इस कोर्स से आप इसकी बेसिक नालेज को सीख सकते हैं। बता दें कि ये कोर्स भी गूगल पर मुफ्त (रुपए ००.००) में उपलब्ध है।
गूगल से आप वीडियो के जरिए अध्ययन करके धीरे-धीरे इसके बारे में समझ सकते हैं। साथ ही आपको ये भी सुविधा मिलती है कि अगर आपको एक बार में कोई चीज समझ नहीं आती है तो आप इसे कई बार भी देख सकते हैं और अच्छे से समझ सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital Marketing Course) :
आजकल डिजिटल मार्केटिंग भारतीय युवाओं के लिए अच्छी कमाई का जरिया बन रहा है। इस कोर्स को अगर आप किसी कॉलेज या संस्थान से करते हैं, तो उसके लिए आपको काफी रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं जबकि गूगल से इस कोर्स ऑनलाइन बिना किसी फीस के सिखा रहा है।
साथ ही इस कोर्स के लिए प्रमाण पत्र भी दे रहा है। छात्र इस कोर्स को कहीं से भी अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटाप पर पूरा सीख सकते हैं। ध्यान दें कि इस कोर्स पूरा सीखने के बाद आपको एक छोटा-सा टेस्ट देना होगा इस टेस्ट को पास करने के लिए 80% मार्क्स लाना अनिवार्य है, इसके बाद टेस्ट पास करने पर आपको डिजिटल मार्केटिंग का सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
- बिजनेस कोर्स (Business Course) :
आजकल सूई से लेकर बड़ी-बड़ी कार फोन या लैपटॉप के जरिए एक क्लिक पर घर बैठे मंगा सकते है। इसे ऑनलाइन ईकामर्स बिजनेस का नाम दिया जाता है। किसी भी बिजनेस का ऑनलाइन होना आजकल बेहद आवश्यक हो गया है। आप अपने कारोबार को ऑनलाइन कैसे ले जा सकते हैं? इसके लिए क्या रणनीतियां अपनानी चाहिए? इससे संबधित कोर्स भी गूगल पर फ्री में उपलब्ध करा रहा है। यह तीन घंटे का कोर्स है। इसमें बिजनेस स्ट्रैटजी, ई-कामर्स, ई-मेल मार्केटिंग, लोकल मार्केटिंग, सोशल मीडिया की स्ट्रैटजी सोशल नेटवर्किंग जैसी बातें फ्री में सीख सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप अपना कारोबार आगे बढ़ा सकते हैं या फिर किसी के बिजनेस में मदद कर उससे अपनी सर्विस फीस वसूल सकते हैं। - स्पीकिंग कोर्स (Speaking in Public) :
अगर आप पब्लिकिली बोलने में झिझकते हैं या फिर आपको डर लगता है तो गूगल का यह कोर्स आपकी जरूर मदद करेगा। ये कोर्स भी गूगल पर एकदम फ्री उपलब्ध है इसका कोई चार्ज नहीं लगता। इस कोर्स के बाद आप किसी कार्यक्रम के होस्ट बन एंकरिंग करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।